PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी की यह चीन यात्रा सात साल के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तियानजिन की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन 2020 के हिंसक सीमा संघर्षों के बाद से चले आ रहे तनाव को कम करने के प्रयास जारी रखे हुए हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने रूसी कच्चे तेल के इंपोर्ट को लेकर भारत के खिलाफ 50% टैरिफ का ऐलान किया है। SCO शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।