एयर इंडिया ने एविएशन रेगुलेटर DGCA के निर्देश के मुताबिक अपने 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स का वन टाइम सेफ्टी चेक्स पूरा कर लिया है। साथ ही कहा है कि वह ऐसे बाकी 24 प्लेन्स की जांच पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। एयर इंडिया का यह भी कहना है कि जांच के कारण कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में ज्यादा वक्त लग सकता है और देरी हो सकती है। एयर इंडिया की बोइंग 787-8 प्लेन वाली फ्लाइट AI171 गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो गई थी।