Get App

'लुटेरे की याद में नेजा मेला नहीं होगा': Neja Mela को लेकर संभल में क्यों है तनाव? यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर गड़ाई नजर

Sambhal Neja Mela Row: संभल पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जिले में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां जताई। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:12 PM
'लुटेरे की याद में नेजा मेला नहीं होगा': Neja Mela को लेकर संभल में क्यों है तनाव? यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर गड़ाई नजर
Sambhal Neja Mela Row: संभल प्रशासन ने कहा कि नेजा मेला एक गलत परंपरा थी। गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है

Sambhal Neja Mela Row: उत्तर प्रदेश के संभल प्रशासन ने महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर हर साल लगने वाले नेजा मेले पर रोक लगा दी गई है। 'नेजा मेला' के लिए आयोजकों को अनुमति नहीं दिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार (18 मार्च) को संभल पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार (17 मार्च) को संभल जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, महमूद गजनवी के भांजे और सैन्य कमांडर सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले वार्षिक नेजा मेले के लिए इस साल अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूपी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संभल में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां की। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। आयोजकों को बताया गया कि इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "यह (नेजा मेला) एक गलत परंपरा थी। गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है। उन्हें (आयोजकों को) सूचित किया गया है कि गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है, इसीलिए अनुमति नहीं दी गई।" न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "दूसरे पक्ष ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी कि गजनवी के भतीजे अब्दुल सालार गाजी की याद में झंडा बनाना ठीक नहीं है। गजनवी लूट के उद्देश्य से देश में आया था। इसीलिए अनुमति नहीं दी गई।"

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है और पुलिस ने आज फ्लैग मार्च भी किया। इस सवाल पर कि आयोजकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो ASP ने कहा कि वे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। चंद्रा ने कहा, "सभी पक्षों को तथ्यात्मक रूप से बताया जाएगा कि यह नेजा मेला अवैध था, इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी गई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें