बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक समान 100 रुपये के शुल्क के प्रस्ताव को मंगलवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में ये भी फैसला किया गया कि प्री या प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले और मुख्या परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
