देश की सेवा की इच्छा और सरकारी नौकरी की चाह दोनों को इस आवेदन के जरिए पूरा किया जा सकता है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल के 3,588 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाअन आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। आवेदन में सुधार के लिए सुधार विंडो 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार अपने जमा किए गए फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकेंगे।