Get App

CAPF Vacancy 2025: सीएपीएफ में 109,000 पद खाली! 72,689 पदों पर भर्ती जारी, जानें सैलरी समेत सभी डिटेल्स

CAPF Recruitment 2025: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में बंपर भर्ती होने वाली है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में 1 जनवरी, 2025 तक कुल 1.09 लाख पद खाली थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 5:14 PM
CAPF Vacancy 2025: सीएपीएफ में 109,000 पद खाली! 72,689 पदों पर भर्ती जारी, जानें सैलरी समेत सभी डिटेल्स
CAPF Recruitment 2025: सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पदों पर नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं

CAPF Recruitment 2025: अगर आप पैरामिलिट्री फोर्सेज में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में बंपर भर्ती होने वाली है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में 1 जनवरी, 2025 तक कुल 1.09 लाख पद खाली थे। इनमें से 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सीएपीएफ में स्वीकृत पदों, कुल क्षमता और अन्य डिटेल्स संसद को दिए।

राय के अनुसार, इन बलों में स्वीकृत पदों की संख्या 2021 में 10,04,980 से बढ़कर 1 जनवरी, 2025 तक 10,67,110 हो गई है। इसी अवधि में 1,09,868 पद खाली हैं। मंत्री से यह पूछा गया था कि क्या सीएपीएफ में भारी संख्या में पद खाली हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया 'नहीं'

उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पद रिटायरमेंट, इस्तीफे, प्रमोशन, मृत्यु, नई बटालियनों का गठन तथा नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि खाली पदों को भरना एक निरंतर प्रक्रिया है।

राय ने बताया कि यूपीएससी, एसएससी आदि के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए गृह मंत्रालय सक्रिय प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय UPSC, SSC और संबंधित बलों के माध्यम से खाली पदों को जल्द से जल्द से भरने के लिए गंभीरता से कदम उठा रहा है। इन कदमों के उदाहरण के तौर पर राय ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर तत्काल भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग के साथ एक करार का हवाला दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स को नॉन-जनरल ड्यूटी में खाली पदों पर समयबद्ध तरीके से कर्मियों की नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राय ने कहा कि प्रमोशन संबंधी खाली पदों को भरने के लिए DPC (Departmental Promotion Committee) की समय पर बैठकें, मेडिकल एग्जाम में लगने वाले समय में कमी और कांस्टेबल तथा जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंकों को कम करना, भर्ती में तेजी लाने के लिए उठाए गए कुछ कदम हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें