गुजरात की महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन महिलाओं के लिए शानदार अवसर दिया है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। विभाग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के 9,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अभियान के तहत कुल 9,895 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक महिलाएं 30 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। ये खासतौर पर उन गृहणियों के लिए अच्छा मौका है जो परिवार की आय में योगदान देना चाहती हैं।