Get App

Anganwadi Vacancy 2025: गुजरात में 9,895 पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Anganwadi Vacancy 2025: गुजरात की महिला एवं बाल विकास विभाग ने 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिए बड़ा अवसर दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 9,895 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 तक e-hrms.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:21 AM
Anganwadi Vacancy 2025: गुजरात में 9,895 पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
Anganwadi Vacancy 2025: इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

गुजरात की महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन महिलाओं के लिए शानदार अवसर दिया है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। विभाग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के 9,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अभियान के तहत कुल 9,895 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक महिलाएं 30 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। ये खासतौर पर उन गृहणियों के लिए अच्छा मौका है जो परिवार की आय में योगदान देना चाहती हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या उसके बराबर मानी गई है। आयु सीमा की बात करें तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि सहायिका पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें