प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी.के. मिश्रा का कहना है कि भारत में हर साल 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक नौकरियां जनरेट करने की जरूरत है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) संबलपुर के नौवें दीक्षांत समारोह में मिश्रा ने कहा, ‘‘सालाना 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक नौकरियों के जनरेशन की जरूरत है। इसलिए केंद्र सरकार ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसी पहल शुरू की हैं। आपको कौशल के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की भी जरूरत है।’’
