Get App

Indian Army Agniveer CEE Result 2025: नहीं घोषित हुई है रिजल्ट की तारीख, joinindianarmy.nic.in पर करें भरोसा

Indian Army Agniveer CEE Result 2025 के नतीजों को लेकर भारतीय सेना की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं आया है। इसके बावजूद, इंटरनेट पर CEE Result 2025 की तारीख बताने का दावा करने वाले कई वीडियो फैले हुए हैं। जानिए क्या है इनकी सच्चाई और कब आएगा रिजल्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:22 AM
Indian Army Agniveer CEE Result 2025: नहीं घोषित हुई है रिजल्ट की तारीख, joinindianarmy.nic.in पर करें भरोसा

इंटरनेट पर भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के नतीजों को लेकर कई वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाए हुए हैं। Indian Army Agniveer CEE Result 2025 के नतीज जल्द घोषित होने वाले हैं। तो फिर ये वीडियो कैसे हैं, जिनमें इंटरनेट पर हर तरफ रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और समय बताने का दावा किया जा रहा है। बहुत से वीडियो रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के साथ तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि ये समझना जरूरी है कि भारतीय सेना ने अभी तक रिजल्ट जारी करने के दिन या समय की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सही अपडेट के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ही भरोसा करें।

कब आएंगे नतीजे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अग्निवीर सीईई परिणाम 2025 जुलाई 2025 के अंतिम या दूसरे-अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है। इंटरनेट पर फैले रिजल्ट से संबंधित वीडियो में संभावित तारीख और समय बताया जा रहा है, लेकिन इंडियन आर्मी ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पहले आई खबरों में अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2025 के अंतिम हफ्ते में या अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में जारी होने की बात कही गई थी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के लिए सीईई परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से अपना रिजल्ड और आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज (Indian Army Agniveer Result) करना होगा। अग्निवीर 2025 भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

पहले आएगी प्रोविजनल आंसर की

Indian Army Agniveer Result 2025 जारी होने से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से इसे देख पाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें