Get App

MPPGCL Recruitment 2025: असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने 346 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 12:00 AM
MPPGCL Recruitment 2025: असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने अपने यहां सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आज से आवेदन शुरू होने की जानकारी दी गई है। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले तमाम उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है। कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 346 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार इन पदों के लिए एमपीपीजीसीएल (MPPGCL) की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर 21 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

बीएड/बीटेक से लेकर आईटीआई और 12वी पास भी कर सकते हैं अप्लाई

ये भर्ती असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, स्टेनोग्राफर, फायरमैन, सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय/आया जैसे पदों के लिए की जाएगी। इनके लिए बीएड/बीटेक जैसी उच्च तकनीकी डिग्री के साथ अनुभव मांगा गया है, जबकि कुछ के लिए ITI, 12वीं और 8वीं पास की आवश्यकता है।

पूछे जाएंगे एमसीक्यू के 100 सवाल

बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चुने जाएंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के मल्टिपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, बेसिक कंप्यूटर एवं अभिरुचि, तार्किक योग्यता आदि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें