मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने अपने यहां सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल अफसर समेत कई पदों के लिए आज से आवेदन शुरू होने की जानकारी दी गई है। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले तमाम उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है। कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 346 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार इन पदों के लिए एमपीपीजीसीएल (MPPGCL) की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर 21 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।