भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेश्नरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए प्री परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बैंक की तरफ से इसके लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। एसबीआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीओ रिजल्ट अगस्त या सितंबर 2025 में घोषित किया जा सकता हैं। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आगे मुख्य परीक्षा देंगे। एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है और इसके लिए एडमिट कार्ड अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।