Sana Mir Azad Kashmir Comment Row: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने महिला वर्ल्ड कप के दौरान लाइव कमेंट्री में अपनी विवादास्पद 'आजाद कश्मीर' टिप्पणी का बचाव करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल बल्लेबाज नतालिया परवेज के विवादित क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के सफर के दौरान सामने आई चुनौतियों’ की जानकारी देने के बारे में था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में कमेंट्री के दौरान सना ने कहा कि परवेज 'आजाद कश्मीर’ से हैं। यह टिप्पणी भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आई।