Get App

Sana Mir: 'प्लीज राजनीतिकरण न करें'; ट्रोल होने के बाद ‘आजाद कश्मीर’ वाले विवादित बयान पर सना मीर ने दी सफाई

Sana Mir Azad Kashmir Comment Row: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दौरान लाइव कमेंट्री में 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर विवाद खड़ा करने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:23 PM
Sana Mir: 'प्लीज राजनीतिकरण न करें'; ट्रोल होने के बाद ‘आजाद कश्मीर’ वाले विवादित बयान पर सना मीर ने दी सफाई
Sana Mir: भारतीय फैंस ने ICC से सना मीर को कमेंट्री से हटाने की मांग की है

Sana Mir Azad Kashmir Comment Rowपाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने महिला वर्ल्ड कप के दौरान लाइव कमेंट्री में अपनी विवादास्पद 'आजाद कश्मीर' टिप्पणी का बचाव करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल बल्लेबाज नतालिया परवेज के विवादित क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के सफर के दौरान सामने आई चुनौतियों’ की जानकारी देने के बारे में था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में कमेंट्री के दौरान सना ने कहा कि परवेज 'आजाद कश्मीर’ से हैं। यह टिप्पणी भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आई।

भारतीय फैंस ने सना को बताया कि 'आजाद कश्मीर' नहीं बल्कि इसका सही शब्द पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हैं। भारतीय प्रशंसकों ने सना पर राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। लोगों ने ICC को टैग करते हुए उन्हें कमेंट्री से तुरंत हटाने की मांग की।

सना ने इन आरोपों के बाद X पर लिखा, "एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के गृहनगर के बारे में मेरी टिप्पणी का उद्देश्य केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका अविश्वसनीय सफर कैसा रहा। यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया। कृपया इसका राजनीतिकरण न करें। ICC के लिए एक कमेंटेटर के रूप में हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर उनके साहस और दृढ़ता की प्रेरक कहानियों को उजागर करना है। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें