Get App

UP Job News: सीएम योगी का बड़ा तोहफा, आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी 20,000 रुपये सैलरी, 3 साल के लिए होंगे भर्ती

UP Job News: योगी मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों और संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारियों को 16,000 से 20,000 रुपये मासिक सैलरी देने के प्रस्ताव को मंगलवार (2 सितंबर) को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार और ऐसी नियुक्तियों में आरक्षण बढ़ाने को भी मंजूरी दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:32 PM
UP Job News: सीएम योगी का बड़ा तोहफा, आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी 20,000 रुपये सैलरी, 3 साल के लिए होंगे भर्ती
UP Job News: सरकारी विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती सरकार खुद करेगी

UP Job News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार (2 सितंबर) को कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया। योगी मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों और संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारियों को 16,000 से 20,000 रुपये मासिक सैलरी देने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार और ऐसी नियुक्तियों में आरक्षण बढ़ाने को भी मंजूरी दी।

सरकारी विभागों और संस्थानों के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं का प्रबंधन उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम के माध्यम से किया जाता है। उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम कंपनी अधिनियम, 2013 के आर्टिकल 8 के तहत गठित एक गैर-वित्तीय, गैर-लाभकारी सार्वजनिक कंपनी है।

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि निगम सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाताओं का चयन करेगा।

उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रति माह 26 कार्य दिवसों के लिए नियुक्त किया जाएगा। उन्हें प्रत्येक माह की एक और पांच तारीख के बीच मानदेय मिलेगा। उनकी नियुक्ति अवधि तीन साल की होगी। खन्ना ने कहा कि सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 15,000 रुपये दिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें