गणेश चतुर्थी भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश को सुख-समृद्धि, ज्ञान-बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष ये पर्व 27 अगस्त से शुरू होगा और 10 दिनों तक चलेगा, जिसकी समाप्ति अनंत चतुर्दशी पर मूर्तियों के विसर्जन के साथ होगी। भक्तगण इस अवसर पर घरों और सामूहिक पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा-अर्चना करते हैं।