लगातार बढ़ती सोने की कीमतों के बीच लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। शादी हो, त्योहार हो या निवेश का मौका हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई असली सोने में ही लगे। लेकिन बाजार में नकली सोना और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों ने खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है। सिर्फ वजन या चमक देखकर सोने को परखना अब पुराना तरीका हो गया है, क्योंकि नकली गहने भी आजकल इतने असली दिखते हैं कि पहचान मुश्किल हो जाती है। ऐसे हालात में सोने की शुद्धता जांचने के सही और भरोसेमंद तरीकों की जानकारी रखना जरूरी है।