Get App

कीवी या फिर पपीता? प्लेटलेट्स बढ़ाने में कौन सा सुपरफ्रूट है सबसे ज्यादा असरदार?

कीवी में विटामिन C, K, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं, जो प्लेटलेट स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं पपीता, खासकर इसके पत्तों का अर्क, तेजी से प्लेटलेट बनाने वाले जीन को एक्टिव करने में असरदार होता है। आइए जानते हैं कौन सा फल प्लेटलेट्स बनाने में ज्यादा मददगार होता है

Curated By: Ankita Pandeyअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 10:53 PM
कीवी या फिर पपीता? प्लेटलेट्स बढ़ाने में कौन सा सुपरफ्रूट है सबसे ज्यादा असरदार?
ये शरीर में प्लेटलेट काउंट को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

फल खाना हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। हर दिन फ्रेश फल खाने से हम बिमारियों से दूर रहते हैं। वहीं कीवी और पपीता दोनों ही फल हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। अगर किसी व्यक्ति में प्लेटलेट्स की कमी होती है तो उसको कीवी और पपीता खाने की सलाह दी जाती है। ये दोनों फल प्लेटलेट बढ़ाने और इम्यूनिटी को मजबूत करने में सही पोषण बहुत मदद करता है। कीवी और पपीता दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड हैं। ये शरीर में प्लेटलेट काउंट को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

डेंगू और वायरल जैसी खतनाक बिमारियों में ये फल प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। आइए जानते हैं कीवी या पपीता कौन कौन सा फल प्लेटलेट काउंट बढ़ाने और प्रतिरक्षा सुधारने में अधिक उपयोगी है।

पपीता खाने के फायदें

पपीता एक सुपरफ्रूट है जिसे खून बढ़ाने और इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए जाना जाता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें