भारत में चाय केवल एक पेय नहीं, बल्कि भावनाओं का हिस्सा बन चुकी है। सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान, चाय हर मौके पर साथ निभाती है। ये एक ऐसी आदत है जो पीढ़ियों से चली आ रही है और हर घर में इसका एक खास तरीका होता है। कोई चाय में ज्यादा चीनी पसंद करता है, कोई कम दूध, कोई मसालेदार तो कोई सादी। लेकिन जब चाय बनाने की बात आती है, तो एक आम सवाल अक्सर सुनने को मिलता है—क्या पहले दूध डालें या अदरक? ये सवाल छोटा लग सकता है, लेकिन इसका जवाब आपके चाय के स्वाद को बदल सकता है।