Get App

Rosemary For Hair: डैंड्रफ और रूखे बालों का रामबाण इलाज है रोजमेरी ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल

Rosemary For Hair: रोजमेरी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है और इसका उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे रोजमेरी ऑयल या रोजमेरी वॉटर के रूप में। अगर आप भी अपने बालों को मजबूत और हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले इससे जुड़ी जरूरी जानकारी जरूर जान लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 9:52 AM
Rosemary For Hair: डैंड्रफ और रूखे बालों का रामबाण इलाज है रोजमेरी ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल
Rosemary For Hair: रोजमेरी ऑयल सिर की त्वचा में रक्त संचार (blood circulation) को बेहतर बनाता है।

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, पतले हो रहे हैं या उनकी ग्रोथ रुक गई है, तो अब समय आ गया है कि आप केमिकल्स से भरपूर प्रोडक्ट्स को छोड़कर एक नेचुरल और असरदार उपाय अपनाएं – रोजमेरी ऑयल। ये एक खुशबूदार और औषधीय जड़ी-बूटी है, जो सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि बालों की जड़ों तक असर पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाती है। सदियों से आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में इसका इस्तेमाल बालों की देखभाल में होता रहा है। आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इसके फ़ायदों को मानते हैं।

क्योंकि ये बालों की ग्रोथ को तेज करने, डैंड्रफ को कम करने और हेयर फॉल को कंट्रोल करने में बेहद प्रभावी है। सबसे खास बात – इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। तो अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक पोषण देना चाहते हैं, तो रोजमेरी ऑयल जरूर आज़माएं।

रोजमेरी ऑयल क्यों है खास?

रोजमेरी ऑयल सिर की त्वचा में रक्त संचार (blood circulation) को बेहतर बनाता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बाल उगने लगते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद carnosic acid नामक तत्व स्कैल्प की नसों की मरम्मत करता है और बालों को जड़ से पोषण देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें