मानसून के बाद का मौसम जितना सुहावना लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है—खासकर जब बात हो सांपों की। बारिश थमते ही जहां एक ओर हरियाली बढ़ जाती है, वहीं दूसरी ओर यही हरियाली और नमी सांपों के लिए आदर्श माहौल बन जाती है। खेतों, झाड़ियों और गीली ज़मीन में ये ज़हरीले जीव चुपचाप छिपे रहते हैं और मौका मिलते ही हमला कर सकते हैं। गांवों, खेतों, और पुराने मकानों में तो ये खतरा और भी ज़्यादा होता है, क्योंकि यहां सांप आसानी से छुपने की जगह पा लेते हैं।