Get App

Breakfast Food: इन सुपर फूड्स को अपने ब्रेकफास्ट में आज ही करें शामिल, दिन भर बनी रहेगी कमाल की एनर्जी

Breakfast Food: सुबह का ब्रेकफास्ट सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह पूरे दिन की एनर्जी, डाइजेशन, मेटाबॉलिज्म और हार्मोन बैलेंस को प्रभावित करता है। अगर आप पेट फूलने या थकान जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो खाली पेट हल्का और पोषण से भरपूर खाना खाएं। सुपरफूड्स को सुबह लेने से दिनभर एक्टिव और हल्का महसूस होता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 8:30 PM
Breakfast Food: इन सुपर फूड्स को अपने ब्रेकफास्ट में आज ही करें शामिल, दिन भर बनी रहेगी कमाल की एनर्जी
ऐसे में आपको ब्रेकफास्ट में कुछ सुपरफूड्स खाने चाहिए (Photo Credit: Canva)

Breakfast Food: सुबह उठकर ब्रेकफास्ट करना सेहत के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है। ब्रेकफास्ट में हम जो भी खाते हैं उसका असर पूरे दिन तक रहता है। इसका असर सिर्फ एक्टिव रहने पर नहीं बल्कि डाइजेशन, मेटाबॉलिज्म और हार्मोन बैंलेंस पर भी होता है। अगर सुबह शरीर को जरूरी पोषक तत्व अच्छी तरह मिलते हैं तो दिन भर थकान महसूस नहीं होती है। अगर आपको अक्सर पेट फूलने, स्लो डाइजेशन या हार्मोन से जुड़ी दिक्कतें होती हैं, तो सुबह हल्का लेकिन पोषण से भरपूर खाना बहुत जरूरी है।

ऐसे में आपको ब्रेकफास्ट में कुछ सुपरफूड्स खाने चाहिए। इसको खाली पेट लेने से शरीर को अधिक लाभ मिलता है और दिनभर हल्का और एक्टिव फील करते हैं।

भीगी हुई काली किशमिश

भीगी हुई काली किशमिश सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, खासकर अगर इसे सुबह खाली पेट खाया जाए। इसमें आयरन, फाइबर और नैचुरल शुगर होते हैं, जो खून की कमी दूर करने, डाइजेशन सुधारने और हल्की एनर्जी देने में मदद करते हैं। यह कब्ज, एसिडिटी और हार्मोनल समस्याओं में भी राहत दे सकती है, खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद मानी जाती है। रातभर भीगने के बाद किशमिश नरम और स्वादिष्ट हो जाती है, जिससे पेट साफ रहता है और डाइजेशन भी बेहतर होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें