Get App

Jaggery: सर्दियों में गुड़ काटने की परेशानी अब होगी खत्म, अपनाएं ये आसान और स्मार्ट तरीके

Winter Jaggery Tips: सर्दियों में रसोई में गुड़ का इस्तेमाल बढ़ जाता है—चाय, रोटियां और लड्डू बनते हैं। लेकिन बाजार का गुड़ अक्सर पत्थर सा सख्त होता है, जिससे काटने और कूटने में परेशानी होती है। आसान ट्रिक्स से इसे मिनटों में नरम किया जा सकता है, जिससे रसोई का काम जल्दी और सुरक्षित बनता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 3:25 PM
Jaggery: सर्दियों में गुड़ काटने की परेशानी अब होगी खत्म, अपनाएं ये आसान और स्मार्ट तरीके
Winter Jaggery Tips: गुड़ पूरी तरह पिघलाना है, तो डबल बॉयलर मेथड सबसे सुरक्षित है।

सर्दियों के मौसम में गुड़ का इस्तेमाल घरों में बढ़ जाता है। चाय, रोटियां, तिल के लड्डू—हर जगह गुड़ का अलग ही स्वाद और गरमाहट होती है। लेकिन अक्सर बाजार से लाया गया गुड़ पत्थर जैसा सख्त निकलता है। चाकू चलाने में हाथ थक जाते हैं, ओखली में कूटते-कूटते पसीना छूट जाता है और कई बार गुड़ बिखर जाता है। इससे न सिर्फ समय बढ़ जाता है बल्कि रसोई में काम भी मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर उन घरों में, जहां बच्चों के लिए गर्माहट और स्वाद का ध्यान रखा जाता है, वहां ये परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार गुड़ पिघलाने या काटने की कोशिश में पूरा गुड़ बिखर जाता है, जिससे मन खिन्न हो जाता है।

ऐसे समय में आसान और स्मार्ट तरीके ही रसोई की मुश्किल को हल कर सकते हैं। सही ट्रिक्स से गुड़ जल्दी और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, और रसोई का काम आसान बनता है।

माइक्रोवेव हैक

अगर आपके पास माइक्रोवेव है, तो इसे इस्तेमाल करें। गुड़ का बड़ा टुकड़ा माइक्रोवेव सेफ प्लेट पर रखें और 1–1.5 मिनट तक गर्म करें। हर 30 सेकंड पर चेक करें। जैसे ही गुड़ हल्का नरम हो जाए, बाहर निकालें। अब चाकू से आसानी से कट जाएगा और स्वाद भी बना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें