सर्दियों के मौसम में गुड़ का इस्तेमाल घरों में बढ़ जाता है। चाय, रोटियां, तिल के लड्डू—हर जगह गुड़ का अलग ही स्वाद और गरमाहट होती है। लेकिन अक्सर बाजार से लाया गया गुड़ पत्थर जैसा सख्त निकलता है। चाकू चलाने में हाथ थक जाते हैं, ओखली में कूटते-कूटते पसीना छूट जाता है और कई बार गुड़ बिखर जाता है। इससे न सिर्फ समय बढ़ जाता है बल्कि रसोई में काम भी मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर उन घरों में, जहां बच्चों के लिए गर्माहट और स्वाद का ध्यान रखा जाता है, वहां ये परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार गुड़ पिघलाने या काटने की कोशिश में पूरा गुड़ बिखर जाता है, जिससे मन खिन्न हो जाता है।
