Get App

Tips & Tricks: महंगे ऊनी कपड़ों पर रोएं? जानिए आसानी से छुटकारा पाने के तरीके!

Tips & Tricks: कपड़ों पर ढीले रेशे या छोटे धागे, जिन्हें रोएं कहते हैं, कपड़ों को पुराना और बेकार दिखा सकते हैं। खासकर नए या महंगे कपड़ों में ये जल्दी दिखाई देते हैं और गंदगी या बाल भी चिपक सकते हैं। कुछ आसान हेक्स से आप रोएं हटाकर कपड़ों को नए जैसा और स्टाइलिश बना सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 9:00 AM
Tips & Tricks: महंगे ऊनी कपड़ों पर रोएं? जानिए आसानी से छुटकारा पाने के तरीके!
Tips for woolen clothes: कपड़ों पर रोएं पड़ने से बचने के लिए कपड़ों को पहनकर सोने से बचें।

कपड़ों पर ढीले रेशे या छोटे-छोटे धागे, जिन्हें हम रोएं कहते हैं, न सिर्फ कपड़े की खूबसूरती को कम कर देते हैं बल्कि पहनने पर असुविधा भी पैदा करते हैं। खासकर महंगे और नए कपड़ों में ये जल्दी दिखाई देने लगते हैं और कभी-कभी इन पर बाल, धूल या गंदगी भी चिपक जाती है, जिससे कपड़ा पुराना और बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में ये छोटी-छोटी परेशानियां बड़ी बन जाती हैं। लेकिन खुशकिस्मती से कुछ आसान और असरदार हेक्स की मदद से आप रोएं को आसानी से हटा सकते हैं।

ये तरीके न केवल कपड़ों से रेशों को साफ करने में मदद करते हैं बल्कि कपड़ों की उम्र बढ़ाते हैं और उन्हें नए जैसे बनाए रखते हैं। अब आप अपने कपड़ों को पहनते समय आत्मविश्वास के साथ स्टाइल और साफ-सुथरा लुक पा सकते हैं।

  • टेप का इस्तेमाल
  • रोएं हटाने का सबसे सरल तरीका है मोटी टेप का इस्तेमाल। टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से खींचें। रोएं टेप पर चिपककर आसानी से हट जाएंगे और कपड़ा साफ दिखेगा।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें