कपड़ों पर ढीले रेशे या छोटे-छोटे धागे, जिन्हें हम रोएं कहते हैं, न सिर्फ कपड़े की खूबसूरती को कम कर देते हैं बल्कि पहनने पर असुविधा भी पैदा करते हैं। खासकर महंगे और नए कपड़ों में ये जल्दी दिखाई देने लगते हैं और कभी-कभी इन पर बाल, धूल या गंदगी भी चिपक जाती है, जिससे कपड़ा पुराना और बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में ये छोटी-छोटी परेशानियां बड़ी बन जाती हैं। लेकिन खुशकिस्मती से कुछ आसान और असरदार हेक्स की मदद से आप रोएं को आसानी से हटा सकते हैं।
