Andhra Pradesh Assembly Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए 7 चरणों में इलेक्शन करवाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अप्रैल से लेकर जून तक इन चरणों के तहत वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही देश में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। भारत निर्वाचन आयोग के जरिए शनिवार को घोषित पूर्ण कार्यक्रम और तारीखों के अनुसार आंध्र प्रदेश में 13 मई, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की गिनती के साथ होगी।