MP Election Results: मध्य प्रदेश में 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 90 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। यह विधानसभा की कुल संख्या का लगभग 39 प्रतिशत है। इनमें से 34 विधायक गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इस बीच खबर आई है कि राज्य के 230 चुने गए नए विधायकों में से 90 विधायकों के ऊपर आपराधिक केस चल रहे हैं।