Get App

Baramati Assembly Election: क्या अजीत पवार आठवीं बार जीत हासिल कर पाएंगे? भतीजे युगेंद्र पवार ने उनके सामने ठोकी ताल

Baramati Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाओं की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक बारामती की सीट पिछले कई दशकों से पवार परिवार का गढ़ रही है। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में एक अभूतपूर्व चुनावी लड़ाई देखी जा रही है। इसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ खड़े हैं। अजीत लगातार आठवीं बार जीत पायेंगे या नहीं पर पर निगाहें लगी हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 3:52 PM
Baramati Assembly Election: क्या अजीत पवार आठवीं बार जीत हासिल कर पाएंगे? भतीजे युगेंद्र पवार ने उनके सामने ठोकी ताल
अजीत पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था। सुले ने सुनेत्रा पवार को 1.58 लाख से अधिक वोटों से हरा दिया था

Baramati Assembly Election: सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक बारामती विधानसभा क्षेत्र (Baramati Assembly constituency) पिछले कई दशकों से पवार परिवार का गढ़ रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव में एक अभूतपूर्व चुनावी लड़ाई देखी जा रही है, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) अपने भतीजे युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) के खिलाफ खड़े हैं। पिछले सात विधानसभा चुनावों में बारामती सीट से जीत हासिल करने वाले अजीत पवार यहां से लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से पारिवारिक गढ़ की बागडोर अपने हाथ में ले ली है।

अजीत पवार ने राजनीति में मुख्य रूप से अपने चाचा का अनुसरण किया। लेकिन अजीत ने पिछले साल जुलाई में उनसे नाता तोड़ लिया और भारतीय जनता पार्टी ((BJP) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (Eknath Shinde-led Shiv Sena) के सत्तारूढ़ महायुति में शामिल हो गए।

अजीत पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार ने दी है चुनौती

अजीत पवार के विद्रोह के कारण एनसीपी में विभाजन हो गया, उन्होंने पार्टी के साथ-साथ इसके प्रतिष्ठित घड़ी निशान पर भी नियंत्रण ले लिया। जबकि शरद पवार ने एनसीपी (SP) के साथ रह गये। एनसीपी (शरद पवार गुट) ने अजीत पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है। 2024 के चुनाव में बारामती सीट पर कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें