Get App

CG Election 2023: 'INDIA गुट में एक साथ, लेकिन...' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, दूसरी लिस्ट जारी

CG Election 2023: AAP की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई लिस्ट में पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह और रायपुर के पार्षद तरुण वैध का नाम शामिल है। इसके साथ, पार्टी ने अब कांग्रेस शासित राज्य में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां 90 सदस्यीय विधानसभा है और जहां साल के आखिर तक चुनाव होने हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 2:34 PM
CG Election 2023: 'INDIA गुट में एक साथ, लेकिन...' छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, दूसरी  लिस्ट जारी
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP

CG Election 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। AAP की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई लिस्ट में पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह और रायपुर के पार्षद तरुण वैध का नाम शामिल है। साथ ही पार्टी ने ये भी साफ कर दिया कि भले ही राष्ट्रीय स्तर पर वो INDIA गुट का हिस्सा हो, लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी।

इसके साथ, पार्टी ने अब कांग्रेस शासित राज्य में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां 90 सदस्यीय विधानसभा है और जहां साल के आखिर तक चुनाव होने हैं। इन 12 सीटों में से चार अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए और दो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

'हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं'

आम आदमी पार्टी ने ये भी ऐलान कर दिया कि वो राज्य में कांग्रेस के खिलाफ ही चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय झा ने कहा कि हम कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करेंग। हम पूछे नहीं हटेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें