CG Election 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। AAP की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई लिस्ट में पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह और रायपुर के पार्षद तरुण वैध का नाम शामिल है। साथ ही पार्टी ने ये भी साफ कर दिया कि भले ही राष्ट्रीय स्तर पर वो INDIA गुट का हिस्सा हो, लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी।