CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की एक तस्वीर साझा कर दावा किया कि कांग्रेस (Congress) की एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री फोन में गेम खेल रहे थे। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई कांग्रेस की बैठक का जिक्र करते हुए दावा किया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री 'कैंडी क्रश' गेम खेलने में बिजी हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं रहने वाली है।
