CG Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) पर नक्सलवाद (Naxalism) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल के शासन में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 फीसदी की कमी आई है। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने लोगों से वर्तमान में कांग्रेस शासित राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता में लाने का आग्रह किया। उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी पूरे राज्य को नक्सली खतरे से मुक्त कर देगी।