CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आने वाले एजाज ढेबर रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी चाह रहे हैं। एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।