Get App

CG Election 2023: कभी प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर बिछाए थे गुलाब, अब टिकट के लिए रायपुर मेयर के समर्थकों का प्रदर्शन

CG Election 2023: कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बड़ी संख्या में महिलाओं समेत एजाज ढेबर के समर्थक आज दोपहर शहर के आकाशवाणी चौक पर जमा हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और एजाज ढेबर के पक्ष में नारे लगाए। समर्थकों ने उनके लिए चुनाव टिकट की मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:20 PM
CG Election 2023: कभी प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर बिछाए थे गुलाब, अब टिकट के लिए रायपुर मेयर के समर्थकों का प्रदर्शन
CG Election 2023: कभी प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर बिछाए थे गुलाब, अब टिकट के लिए रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने किया प्रदर्शन

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर चर्चा में आने वाले एजाज ढेबर रायपुर दक्षिण या रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी चाह रहे हैं। एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को राज्य में कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि रायपुर उत्तर सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।

बड़ी संख्या में महिलाओं समेत एजाज ढेबर के समर्थक आज दोपहर शहर के आकाशवाणी चौक पर जमा हुए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और एजाज ढेबर के पक्ष में नारे लगाए। समर्थकों ने उनके लिए चुनाव टिकट की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान समर्थकों में से एक व्यक्ति ने मिट्टी का तेल बताकर अपने ऊपर कुछ तरल पदार्थ डाल दिया और कहा कि अगर एजाज ढेबर को टिकट नहीं दिया गया, तो वह खुद को जला लेगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके हाथ से बोतल छीन ली। बाद में उसे एक पुलिस वाहन में बिठा दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें