Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है। पंडरिया विधानसभा सीट (andariya Seat In Chhattisgarh) से भावना बोहरा (Bhavna Bohra) को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी छत्तीसगढ़ में अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी के सिर्फ 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान एक दो दिन में हो सकता है।
