Get App

Chhattisgarh Election 2023: पाटन और राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के इन 13 प्रमुख सीटों पर रहेगी सबकी नजर, BJP-कांग्रेस हैं आमने-सामने

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए अगले महीने 7 और 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के दौरान 13 सीटों पर होने वाले मुकाबले सबसे अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। इन चर्चित सीटों में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेता शामिल हैं। राज्य में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा

Akhileshअपडेटेड Oct 10, 2023 पर 2:59 PM
Chhattisgarh Election 2023: पाटन और राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के इन 13 प्रमुख सीटों पर रहेगी सबकी नजर, BJP-कांग्रेस हैं आमने-सामने
Chhattisgarh Election 2023: उम्मीदवारों को 3 दिसंबर का इंतजार है, जब चुनाव के नजीते आएंगे

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए अगले महीने होने जा रहे चुनाव के दौरान 13 सीटों पर होने वाले मुकाबले सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करेंगे। इन चर्चित सीटों में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेता शामिल हैं। राज्य में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण में कबीरधाम जिला, नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र तथा राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न होगा तथा दूसरे चरण में अन्य जिलों में मतदान होगा।

इन 13 विधानसभा सीटों पर रहेगी नजर

1. पाटन- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्तमान में दुर्ग जिले के इस ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसकी सीमा राजधानी रायपुर से लगती है। 1993 से अब तक बघेल पाटन सीट से पांच बार चुने गए हैं। 2008 में वह अपने दूर के भतीजे, BJP के विजय बघेल से हार गए थे। BJP ने एक बार फिर इस सीट से दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। बघेल कुर्मी जाति से हैं, जो राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग का एक प्रभावशाली समुदाय है। इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुर्मी आबादी है।

2. राजनांदगांव- राजनांदगांव जिले की यह शहरी सीट वर्तमान में BJP के उपाध्यक्ष और तीन बार के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास है। 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा था, जो BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। वह सिंह से 16,933 वोटों से हार गईं। छह बार के विधायक रमन सिंह ने 2008 से तीन बार यह सीट जीती है। BJP ने इस बार किसी भी नेता को अपने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें