Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए अगले महीने होने जा रहे चुनाव के दौरान 13 सीटों पर होने वाले मुकाबले सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करेंगे। इन चर्चित सीटों में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख नेता शामिल हैं। राज्य में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण में कबीरधाम जिला, नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र तथा राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न होगा तथा दूसरे चरण में अन्य जिलों में मतदान होगा।
