Get App

Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी मंगलवार को बस्तर का करेंगे दौरा, स्टील प्लांट की देंगे सौगात, कांग्रेस ने बुलाया बस्तर बंद

Chhattisgarh Election 2023: पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 9:26 PM
Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी मंगलवार को बस्तर का करेंगे दौरा, स्टील प्लांट की देंगे सौगात, कांग्रेस ने बुलाया बस्तर बंद
Chhattisgarh Election 2023: PM मोदी मंगलवार को बस्तर का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर शहर में NMDC स्टील लिमिटेड के नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'परिवर्तन महासंकल्प रैली' (Mahasankalp Rally) को संबोधित करेंगे। पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में होगा।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार तीन अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें