Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में अगले महीन होने वाले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए कुल 1,219 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था। दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1,219 उम्मीदवारों ने 1,985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे चरण के लिए सोमवार को कुल 1,245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।