Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS singh Deo) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। टीएस सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ कर अपनी पार्टी और पूरे राजनीतिक गलियारे में एक तूफान खड़ा कर दिया। हालांकि, वह इससे बेपरवाह नजर आते हैं। उनका कहना है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो भारत के प्रधान मंत्री के "प्रतिद्वंद्वी" नहीं हैं। राज्य की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार में सिंह के पास ऊर्जा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्री कार्यान्वयन और GST जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग हैं।
