Get App

Chhattisgarh Elections 2023: चाचा के सामने फिर भतीजा, हॉट सीट पाटन पर क्या भूपेश बघेल को टक्कर दे पाएंगे BJP के विजय बघेल?

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ की पाटन सीट पर अब दो नेताओं के साथ-साथ एक चाचा और भतीजा के बीच भी मुकाबला होगा। BJP ने पाटन (Patan) सीट से अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) को टिकट दिया है और पाटन के मौजूदा विधायक हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)। मजेदार बात ये है कि विजय बघेल CM बघेल के रिश्तेदार हैं, और रिश्ते में भूपेश बघेल, विजय बघेल के चाचा लगते हैं। जाहिर है इस वजह से पाटन अब छत्तीसगढ़ की हॉट सीट बन गई

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 2:29 PM
Chhattisgarh Elections 2023: चाचा के सामने फिर भतीजा, हॉट सीट पाटन पर क्या भूपेश बघेल को टक्कर दे पाएंगे BJP के विजय बघेल?
Chhattisgarh Elections 2023: हॉट सीट पाटन में क्या भूपेश बघेल को टक्कर दे पाएंगे BJP के विजय बघेल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी को चौंकाते हुए इस बार चुनाव की तरीखों के ऐलान से कुछ महीनों पहले ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट (BJP Candidates List) जारी कर दी है। 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर के बीच में चुनाव होंगे। लिस्ट जारी होने के बाद से पाटन विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि BJP ने इस सीट पर राजनीतिक लड़ाई को रिश्तों का द्वंद्व बना दिया।

दरअसल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट पर अब दो नेताओं के साथ-साथ एक चाचा और भतीजा के बीच भी मुकाबला होगा। BJP ने पाटन (Patan) सीट से अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) को टिकट दिया है और पाटन के मौजूदा विधायक हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)।

मजेदार बात ये है कि विजय बघेल CM बघेल के रिश्तेदार हैं, और रिश्ते में भूपेश बघेल, विजय बघेल के चाचा लगते हैं। जाहिर है इस वजह से पाटन अब छत्तीसगढ़ की हॉट सीट बन गई। बघेल को BJP ने घोषणा पत्र समिति का संयोजक भी बना रखा है।

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव की तारीखों से महीनों पहले ही BJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पाटन से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बघेल का भी जोश हाई है, तभी तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की बदौलत हम कांग्रेस को पटखनी देंगे। इतना ही नहीं उनके समर्थकों ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि अब सीएम भूपेश बघेल दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, ये तो तभी साफ होगा जब कांग्रेस की लिस्ट आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें