भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी को चौंकाते हुए इस बार चुनाव की तरीखों के ऐलान से कुछ महीनों पहले ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट (BJP Candidates List) जारी कर दी है। 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर के बीच में चुनाव होंगे। लिस्ट जारी होने के बाद से पाटन विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि BJP ने इस सीट पर राजनीतिक लड़ाई को रिश्तों का द्वंद्व बना दिया।
