Delhi Chunav AAP List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (15 दिसंबर) को 38 उम्मीदवारों के नामों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी। दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इस लिस्ट के मुताबिक AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उनके ही निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है।