Get App

केजरीवाल ने 'शीश महल' पर खर्च किए थे ₹80 करोड़, CAG रिपोर्ट को लेकर BJP का सनसनीखेज दावा

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर CAG ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। केजरीवाल ने अपने 'शीश महल' पर 30 नहीं, बल्कि 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च किए

Akhileshअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 3:15 PM
केजरीवाल ने 'शीश महल' पर खर्च किए थे ₹80 करोड़, CAG रिपोर्ट को लेकर BJP का सनसनीखेज दावा
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर 'शीश महल' चर्चा में है

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर फ्लैगस्टाफ रोड स्थित उनके पूर्व सरकारी आवास के नवीनीकरण से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया। बीजेपी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने अपने 'शीश महल' पर 30 नहीं, बल्कि 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च किए थे। अगले महीने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के सरकारी आवास पर CAG ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन केजरीवाल ने अपने आवास पर 30 नहीं, 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित पूर्व आवास से संबंधित 139 सवाल उठाए हैं। भगवा पार्टी ने कहा कि उसने उनके काले कारनामों को उजागर किया है।

75-80 करोड़ रुपये खर्च का दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें