Get App

दिल्ली सरकार को दो हजार करोड़ का नुकसान, Delhi शराब नीति पर आई CAG की रिपोर्ट, बीजेपी हमलावर

दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली शराब नीति पर कैग रिपोर्ट से खबलली मच गई है। कैग रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की शराब नीति में बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। वहीं बीजेपी का कहना है कि लीक हुई CAG रिपोर्ट में शराब घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 2:59 PM
दिल्ली सरकार को दो हजार करोड़ का नुकसान, Delhi शराब नीति पर आई CAG की रिपोर्ट, बीजेपी हमलावर
दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली शराब नीति पर कैग रिपोर्ट से खबलली मच गई है

Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है, वहीं चुनाव से पहले कैग (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट से अरविंद केजरिवाल की टेंशन बढ़ सकती है। कैग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, दिल्ली में खत्म की जा चुकी शराब नीति से सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। वहीं भाजपा ने कैग रिपोर्ट का हवाला देकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को घेरा है।

कैग की रिपोर्ट लीक

वहीं बीजेपी ने CAG की लीक हुई रिपोर्ट को जारी किया है। बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों को नजरअंदाज किया। सीएजी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट या दिल्ली एलजी की मंजूरी के बिना मनमाने ढंग से लिए गए। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि उस समय आबकारी विभाग के प्रमुख मनीष सिसोदिया और उनके मंत्रियों ने विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को अनदेखा किया। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कुछ ऐसे बोलीदाताओं को लाइसेंस दिए, जो घाटे में चल रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पॉलिसी को लागू करने में बड़ी चूक हुई, जिसकी वजह से सरकार को करीब 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

दो हजार करोड़ का नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें