Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है और इस जंग के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हैं। तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है पर दिल्ली में अभी से सियासी रंग खूब देखने को मिल रहे हैं। नेता भी एक दूसरे पर अपने शब्दों के सियासी तीर खूब चला रहे हैं। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी ने अपने बयान से दिल्ली चुनाव में खूब तड़का लगा रहे हैं। बीते रविवार को पूर्व भाजपा सांसद ने पहले प्रियंका गांधी और फिर सीएम आतिशी पर बयान दिया। वहीं रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं।