Delhi Elections 2025 Date: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के पूर्व सीएम दिवंगत शीला दीक्षित को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि शीला दीक्षित के साथ केजरीवाल ने जो बर्ताव किया उसका ईश्वर उन्हें दंड जरूर देगा। बीजेपी नेता ने यह बयान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए दिया। एक इंटरव्यू में शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली में अगले महीने फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।