आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के टिकट पर मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फरवरी 2020 के दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत का अनुरोध किया। यह याचिका जस्टिस अमित शर्मा के सामने पेश की गई थी, जिन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था। इसके बाद, इसे जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के सामने लिस्टेड किया गया, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।