Get App

'मैं भी शीशमहल बना सकता था' PM मोदी ने AAP को बताया दिल्ली पर 'आपदा', अन्ना का जिक्र कर केजरीवाल पर साधा निशान

Modi in Delhi: अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने AAP को 'आपदा' करार दिया। उन्होंने कहा, "पिछले 10 साल में दिल्ली को 'आपदा' ने घेर लिया है। अन्ना हजारे को सामने रखकर चंद बेईमान लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। AAP आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:41 PM
'मैं भी शीशमहल बना सकता था' PM मोदी ने AAP को बताया दिल्ली पर 'आपदा', अन्ना का जिक्र कर केजरीवाल पर साधा निशान
अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने AAP पर जमकर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार अरविंद केजरीवाल 'शीशमहल' का जिक्र करके सीधा हमला किया। मोदी ने शुक्रवार को दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं - नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में GPRA टाइप- II क्वार्टर, साथ ही द्वारका में CBSE के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ गरीबों के घर और उनका सपना पूरा किया है।"

मोदी ने आगे कहा, "मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।" उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से मिलें, बातचीत करें तो मेरी तरफ से उन्हें यह सुनिश्चित करें कि आज नहीं तो कल उन्हें पक्का मकान जरूर मिलेगा!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें