कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से उनके बारे में की गई टिप्पणी को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक विषयों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। वायनाड से लोकसभा सदस्य ने एक साथ चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से बातचीत में कटाक्ष किया, ‘‘उन्होंने (बिधूड़ी) अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा।’’