Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने आज अगली लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है जहां मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा शामिल हैं। इसके अलावा 26 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव भी होने हैं जो 13 राज्यों में स्थित हैं।