Chunav Result 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आखिरकार हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत को संविधान की जीत बताया। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा के नतीजों का विश्लेषण कर रही है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से संपर्क करेगी। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मार ली है।