Get App

'कांग्रेस जीत सकती थी, लेकिन...': हरियाणा चुनाव में हार से राहुल गांधी नाराज, जानें समीक्षा बैठक की बड़ी बातें

Haryana Election Result: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर गुरुवार (10 अक्टूबर) को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों तथा प्रभारी के साथ समीक्षा की। इस दौरान राहुल गांधी नाराज दिखाई दिए

Akhileshअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 6:06 PM
'कांग्रेस जीत सकती थी, लेकिन...': हरियाणा चुनाव में हार से राहुल गांधी नाराज, जानें समीक्षा बैठक की बड़ी बातें
Chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन की जीत हुई है। हालांकि हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार बाजी मार ली है

Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई एक समीक्षा बैठक में भाग लिया। गुरुवार (10 अक्टूबर) को हुई वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की इस बैठक में अजय माकन, अशोक गहलोत, दीपक बाबरिया और केसी वेणुगोपाल जैसे पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा। इस इस कारण से पार्टी का हित नीचे चला गया। सूत्रों का कहना है कि गांधी काफी हद तक चुप रहे, लेकिन जब उनकी बोलने की बारी आई तो उन्होंने मजबूती से अपनी दो प्रमुख बातें कहीं।

न्यूज 18 को सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और चुनाव आयोग (ECI) के पास जवाब देने के लिए बहुत कुछ है। वह मतगणना के मामले में क्या गलत हुआ, इस पर विस्तृत रिपोर्ट चाहते थे। लेकिन दूसरी बात ने कमरे में जोरदार सन्नाटा छा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा चुनाव था जिसे जीता जा सकता था, लेकिन स्थानीय नेताओं को पार्टी की तुलना में अपनी प्रगति में अधिक रुचि थी। गांधी तब नाराज हो गए जब ज्यादातर लोग EVM को दोष देते रहे।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्हें विस्तृत जानकारी चाहिए, लेकिन उनके अनुसार मुद्दा यह था कि नेता आपस में ही लड़े और पार्टी के बारे में नहीं सोचा। न्यूज 18 के मुताबिक, यह कहते हुए राहुल गांधी बैठक से उठकर बाहर चले गए। सूत्रों का कहना है कि उनका हमला सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर नहीं, बल्कि सभी पर था। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में हार के कारणों का आकलन करने के लिए एक समिति गठित की जा रही है।

अंदरूनी कलह के कारण हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें