Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई एक समीक्षा बैठक में भाग लिया। गुरुवार (10 अक्टूबर) को हुई वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की इस बैठक में अजय माकन, अशोक गहलोत, दीपक बाबरिया और केसी वेणुगोपाल जैसे पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा। इस इस कारण से पार्टी का हित नीचे चला गया। सूत्रों का कहना है कि गांधी काफी हद तक चुप रहे, लेकिन जब उनकी बोलने की बारी आई तो उन्होंने मजबूती से अपनी दो प्रमुख बातें कहीं।