कांग्रेस के कालका विधायक प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार को तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके दो समर्थक गोली लगने से घायल हो गए। यह घटना तब हुई, जब चौधरी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। दोनों घायल समर्थकों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि एक की हालत गंभीर है।