Get App

BJP के पोस्टर से गायब मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर! क्या हरियाणा चुनाव में ये पार्टी की कोई नई रणनीति?

Haryana Election 2024: भले ही BJP खट्टर की "योग्यता के आधार पर नौकरियां" पहल पर सवार है, जिसने युवा मतदाताओं का दिल जीतने के लिए 'पारची' और 'खर्ची' (भाई-भतीजावाद और रिश्वतखोरी) जैसी प्रथाओं को खत्म कर दिया और नेगेटिव कैंपनिंग का मुकाबला किया, लेकिन पोस्टर पर उनकी तस्वीर नहीं होने ने भौंहें चढ़ा दी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 5:01 PM
BJP के पोस्टर से गायब मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर! क्या हरियाणा चुनाव में ये पार्टी की कोई नई रणनीति?
BJP के पोस्टर से गायब मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर!

कभी बीजेपी की प्रचार सामग्री पर हावी रहने वाले केंद्रीय मंत्री और दो बार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर बड़ी रैलियों के दौरान भी पार्टी के पोस्ट से गायब है। असंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाल ही में हुई रैली में मंच पर लगे बड़े पोस्टर से खट्टर की तस्वीर गायब थी। बड़ी बात ये है कि असंध करनाल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से मनोहर लाल सांसद हैं।

तब से अटकलें तेज हो गईं कि शायद हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता विरोधी भावनाओं का मुकाबला करने के लिए ये भी पार्टी का कोई कदम हो सकता है।

क्या सोच रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता?

भले ही BJP खट्टर की "योग्यता के आधार पर नौकरियां" पहल पर सवार है, जिसने युवा मतदाताओं का दिल जीतने के लिए 'पारची' और 'खर्ची' (भाई-भतीजावाद और रिश्वतखोरी) जैसी प्रथाओं को खत्म कर दिया और नेगेटिव कैंपनिंग का मुकाबला किया, लेकिन पोस्टर पर उनकी तस्वीर नहीं होने ने भौंहें चढ़ा दी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें