Get App

Haryana Chunav 2024: 'पहले होता था डीलर्स, दलाल और दामाद का राज' कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

Haryana Assembly Election 2024: अमित शाह ने पिछले कार्यकाल में हरियाणा में कांग्रेस शासन की आलोचना करते हुए कहा कि "कट, कमीशन और करप्शन" ही इसकी पहचान थी। गृह मंत्री ने कहा, “डीलरों, दलालों और दामादों का राज कायम था। बीजेपी सरकार में न डीलर बचे हैं, न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 7:06 PM
Haryana Chunav 2024: 'पहले होता था डीलर्स, दलाल और दामाद का राज' कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह
Haryana Chunav 2024: 'पहले होता था डीलर्स, दलाल और दामाद का राज' कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराते हुए, हरियाणा में पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में आने से पहले राज्य में "डीलर्स, दलाल और दामाद" शासन करते थे। उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को एक चुनावी रैली में हरियाणा में बीजेपी सरकार के प्रयासों और पहलों पर भी रोशनी डाली।

अमित शाह ने पिछले कार्यकाल में हरियाणा में कांग्रेस शासन की आलोचना करते हुए कहा कि "कट, कमीशन और करप्शन" ही इसकी पहचान थी। गृह मंत्री ने कहा, “डीलरों, दलालों और दामादों का राज कायम था। बीजेपी सरकार में न डीलर बचे हैं, न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता।"

'रबी और खरीफ की फसल में अंतर तक नहीं पता'

रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कांग्रेस पर MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलने का आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें