Get App

Haryana Chunav Result: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में सभी तीन विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती

Haryana Election Result: नूंह सीट पर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46,963 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा विधायक आफताब अहमद को 91,833 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44,780 वोट मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 9:26 PM
Haryana Chunav Result: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में सभी तीन विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती
Haryana Chunav Result: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में सभी तीन विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती

हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह में मतदाताओं ने जिले की सभी तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस को विजयी बनाया है। इनमें से एक सीट पर तो कांग्रेस उम्मीदवार ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है। नूंह जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल हैं। नूंह सीट पर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46,963 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा विधायक आफताब अहमद को 91,833 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44,780 वोट मिले।

आफताब अहमद ने ‘X’ पर कहा, “शुक्रिया नूंह, हर साथी, हर मतदाता, हर समर्थक, मेरे कांग्रेस रूपी परिवार के हर सदस्य का आभार! 36 बिरादरी के सभी लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हम फिर पांच साल आपकी सेवा में रहेंगे, आपके मुद्दों को उठाते रहेंगे, आपके हक हुकूक की रक्षा करेंगे।”

नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री और BJP उम्मीदवार संजय सिंह नूंह सीट पर तीसरे नंबर पर रहे।

आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार राबिया किदवई को मात्र 222 वोट मिले और वह पांचवें स्थान पर रहीं। वह हरियाणा के पूर्व राज्यपाल अखलाक उर रहमान किदवई की पोती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें